अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाल हैं. ‘पिंक’ के बाद दोनों की साथ में ये दूसरी फिल्म होगी. इस फिल्म को सुजोय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं. दोनों की ये फिल्म फिलहाल शूटिंग स्टेज पर है, जिसका शेड्यूल अभी हाल ही में पूरा हुआ है.
‘बदला’ में नजर आएंगे अमिताभ-तापसी
सुजोय घोष की अगली फिल्म ‘बदला’ में तापसी पन्नू के साथ एक बार फिर अमिताभ बच्चन की जोड़ी दर्शक पर्दे पर देख पाएंगे. फिलहाल ये फिल्म शूटिंग स्टेज पर है, जिसका शेड्यूल हाल ही में पूरा हुआ है. फिल्म का ये शेड्यूल स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में शूट किया गया है. ‘पिंक’ के बाद दोनों एक साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. साल 2016 में आई ‘पिंक’ ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था.
And we have a release date! #BADLA releases in cinemas near you on 8th March 2019.@SrBachchan @taapsee @sujoy_g @iamsrk @VenkyMysore @sunirkheterpal @_GauravVerma@redchilliesent @iAmAzure pic.twitter.com/MSln5EYMKG
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) July 24, 2018
मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है ‘बदला’
सुजोय घोष की ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. इस फिल्म के प्लॉट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है, जिसे सुनीर खेत्रपाल प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्ममेकर्स ने ‘बदला’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ये फिल्म अगले साल 8 मार्च को रिलीज की जाएगी.
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
बीकानेर के DM ने जनभावना के गुस्से और आक्रोश को देखते हुए CrPC की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया कि बीकानेर राजस्व सीमा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर चले जाएं