live
S M L

Photo: अमिताभ बच्चन ने इस तरह से मनाया अपना 75वां जन्मदिन

अमिताभ बच्चन कुछ ही दिनों पहले अपने परिवार के साथ मालदीव के लिए रवाना हो गए थे

Updated On: Oct 12, 2017 12:41 AM IST

Akash Jaiswal

0
Photo: अमिताभ बच्चन ने इस तरह से मनाया अपना 75वां जन्मदिन

अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन पर उनके फैंस और सभी करीबियों ने उन्हें अपने-अपने ढंग से बधाइयां दी. वैसे तो बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए ये पहले ही बता दिया था कि वो इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे और कुछ ही दिनों पहले अपने काम से छुट्टी लेकर वो अपने परिवार के साथ वेकेशन मनाने मालदीव चले गए थे.

अब सोशल मीडिया पर एक पिक्चर देखने को मिली है जिसमें ये देखा जा सकता है कि बिग बी के जन्मदिन को उनके परिवार ने किस तरह से खास बना दिया.

भले ही अमिताभ ने बड़े ही शांत तरीके से अपना जन्मदिन मनाया लेकिन उनके फैन क्लब ने उनके सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक कर दी.

एक फैन क्लब ने ये तस्वीर पोस्ट करके लिखा, “हम यहां आपको सपोर्ट करने के लिए हैं और अभी जश्न के मूड में हैं. अगर आप हमें फॉलो करें तो हम आपके बहुत आभारी होंगे.”

लेकिन अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की ये फोटो इस तरह ट्विटर पर देखकर अमिताभ अचरज में पड़ गए और उस फैन क्लब को टैग करके पुछा, “तुम्हें ये कैसे मिला.”

भले ही अमिताभ इस साल अपना जन्मदिन मनाने मुंबई में मौजूद नहीं थे फिर भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजने के लिए धन्यवाद दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi