live
S M L

अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के साथ गाया ‘बुडुम्बा’, दी अपनी आवाज

फिल्म की भावना को दर्शाता है ये गाना

Updated On: Apr 18, 2018 11:38 PM IST

Arbind Verma

0
अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के साथ गाया ‘बुडुम्बा’, दी अपनी आवाज

काफी समय से अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की चर्चा हो रही है. साथ ही चर्चा हो रही है इस फिल्म के गाने ‘बुडुम्बा’ की जिसे खुद अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है. ये गाना ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है.

बुडुम्बा गाने को दी अमिताभ ने आवाज

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का एक नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने का नाम है ‘बुडुम्बा’ जिसे महानायक अमिताभ बच्चन ने ही अपनी आवाज दी है. इस गाने को अमिताभ और ऋषि कपूर पर फिल्माया गया है. इस गाने को फिल्माने के लिए फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने एक स्पेशल सड़क तैयार करवाई थी. इस गाने में अमिताभ और ऋषि कपूर एक सड़क पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

फिल्म की भावना को दर्शाता है ये गाना

इस फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला का कहना है कि, ‘ये गाना फिल्म की भावना को दर्शाता है. बुडुम्बा के लिए हम जीवंतता से भरपूर एक सेट तैयार करना चाहते थे. ये गाना फिल्म और उसके किरदारों की भावना को दर्शाता है. जोश से भरपूर इस गाने के लिए हमारा मकसद एक नया और खुशी से भरा माहौल बनाना था.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi