live
S M L

कसम तेरे प्यार की फेम अमित टंडन की पत्नी रूबी को नहीं मिली बेल

'कसम तेरे प्यार की' फेम अमित टंडन की डर्मेटोलॉजिस्ट वाइफ रूबी टंडन पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से दुबई के जेल में बंद हैं और उनकी बेल दूसरी बार रिजेक्ट हुई है

Updated On: Aug 17, 2017 11:10 AM IST

Rajni Ashish

0
कसम तेरे प्यार की फेम अमित टंडन की पत्नी रूबी को नहीं मिली बेल

हाल ही में हमने आपको कलर्स के शो 'कसम तेरे प्यार' फेम एक्टर अमित टंडन की डर्मेटोलॉजिस्ट पत्नी रूबी टंडन से जुड़ी एक शॉकिंग खबर बताई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूबी भयंकर मुश्किल में हैं और इस समय वो दुबई के अल राफा जेल में बंद हैं. बताया ये जा रहा है कि रूबी पिछले एक महीने से जेल में बंद हैं जिन्हें जेल से रिहा करवाने के लिए अमित टंडन दुबई गए हुए थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि अमित रूबी को बेल दिलाने में एक बार फिर नाकाम हुए हैं.

hpse_fullsize__1213037250_Amit Tandon & Dr. Ruby Tandon at Dr. Ruby Tandon_s daughter Jiyana Tandon_s 3rd birthday in Mumbai on 30th June 2013 (2)

बेल हो चुकी है रिजेक्ट

rubyq

सूत्रों के मुताबिक अमित की पत्नी रूबी की बेल एक बार पहले भी रिजेक्ट हो चुकी है. अमित उन्हें जेल से बहार निकालने के लिए तब दुबई भी गए हुए थे. बताया जा रहा है कि दुबई के गवर्मेंट ऑफिसर्स को धमकी देने की वजह से रूबी को जेल में डाला गया है.

कौन हैं रूबी ?

Dr.-Ruby-Tandon-with-Actor-Mouni-Roy-DSC_4166

आपको बता दें कि रूबी मुंबई के एक जानी मानी डर्मेटोलॉजिस्ट हैं जिनके क्लाइंट्स की लिस्ट में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें मोनी रॉय, संजीदा शेख, इकबाल खान, लकी मोरानी, रोहित वर्मा और विक्रम भट्ट जैसे स्टार्स शामिल हैं.

ruby

ruby rohit

ruby1

अमित हैं रूबी के जेल जाने से दुखी

amit

अमित ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा था कि "मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं. समझ नहीं आ रहा है कि ऐसी मेहनती और दूसरों की देखभाल करने वाली महिला जिसने अमीर, गरीब और अक्षम व्यक्तियों को अपनी क्षमताओं के हिसाब से सबसे अच्छा इलाज किया और वास्तव में एक सकारात्मक बदलाव किया, उनके साथ ऐसा बुरा हो रहा है'.

कुछ बहुत प्रभावशाली लोग जो प्रतिस्पर्धा में सफल नहीं हो सके, उन्होंने साजिश की है. डॉ रूबी ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड की हस्तियों का भी उपचार शुरू कर दिया था. इसी वजह से लोग उनसे जलने लगे थे. उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं, जिसके उन्हें रिमांड में रखा गया है. मैं हमेशा कानून की उचित प्रक्रिया पर विश्वास करता हूं. हम अभी भी विश्वास करते हैं कि न्यायिक अधिकारियों को पता चल जाएगा कि वह 100 प्रतिशत निर्दोष है. जल्द वो बाहर आकर वापस अपने काम में लग जाएंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi