कलर्स का सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार-2' अपने आखिरी हफ्ते में हैं, शो का इस हफ्ते ग्रैंड फिनाले है. ग्रैंडफिनाले से पहले सेमीफिनाले यानि शनिवार के एपिसोड में अलिया भट्ट अपनी फिल्म राजी का प्रमोशन करने आएंगी.
आलिया ने शो के बारे आजतक से कहा, 'राइजिंग स्टार-2' पर आने के लिए मैं उत्सुक हूं. इसका लाइव होना अनोखा है और रोमांचक है. मेरी फिल्म 'राजी' के प्रमोशन के लिए मुझे इस मंच पर आने का मौका मिला, इससे मुझे खुशी हुई है. राइजिंग स्टार प्रतिभाशाली प्रतियोगियों के लिए अद्भुत मंच है. मैं उन सबको फिनाले के लिए शुभकामनाएं देती हूं.
अलिया राइजिंग स्टार के पहले सीजन में भी गेस्ट बनकर आई थीं. उस टाइम उन्होंने लाइव परफॉरमेंस भी दिया था. अलिया के गाने की सबने तारीफ भी की थी और इंडिया ने उन्हें बहुत सारे वोट दिए थे.
शो के टॉप 6 में विष्णुमाया, रोहनप्रीत, अख्तर ब्रदर्स, जैद अली, हेमंत बृजवासी और चेतन बृजवासी शामिल हैं. इन टॉप-6 में से कोई एक ही ट्राफी जीतेगा. शो जीतने के ज्यादा चांस हेमंत बृजवासी के लग रहे हैं. विनर का पता रविवार को लग जाएगा.
सीनियर डॉक्टर पर रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट करने का आरोप, इमरजंसी और आईसीयू सेवा चालू लेकिन अन्य सेवाएं प्रभावित
कहा जाता है कि जब-जब देश के ऊपर विपत्तियां आती हैं तब-तब कोई न कोई न कोई गोपनीय रूप से मां बगलामुखी की साधना व यज्ञ-हवन करता ही है
आईटी विभाग ने लालू के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7105 वर्ग फीट जमीन और एयरपोर्ट के पास के एक मकान को जब्त कर लिया है
गांधी जिस चार्टर्ड प्लेन में सफर कर रहे थे वह 10 सीट वाला दशॉ फॉल्कन 2000 एयरक्राफ्ट (वीटी-एवीएच) था
किम जोंग उन ने शुक्रवार को ऐतिहासिक अंतर कोरियाई सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पैदल ही सीमा पार किया