live
S M L

आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी तस्वीर, वरुण का हाथ पकड़े आईं नजर

आलिया भट्ट और वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'कलंक' 19 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

Updated On: Feb 07, 2019 11:24 AM IST

Arbind Verma

0
आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी तस्वीर, वरुण का हाथ पकड़े आईं नजर

आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते हैं. दोनों ने साथ में ही अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी. अब तक दोनों साथ में 3 फिल्में कर चुके हैं और अब दोनों एक साथ फिर से करण जौहर की बड़ी फिल्म ‘कलंक’ में साथ नजर आने वाले हैं. आलिया ने हाल ही में एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

वरुण ने थामा आलिया का हाथ

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो और वरुण धवन एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों रजनीकांत के पोस्टर के आगे खड़े हैं और दोनों एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं. इस तस्वीर में आलिया ने ब्लैक पैंट के साथ ब्लू कलर की डेनिम जैकेट पहनी है तो वहीं, वरुण धवन ने ब्लैक रंग की गंजी और सफेद पैंट पहनी है. आलिया ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘कलंक जल्द आ रही है, लेकिन ये कलंक का लुक नहीं है.’

View this post on Instagram

कमिंग सूँन @varundvn #kalank (P.S-This isn’t a look from our film btw )

A post shared by Alia (@aliaabhatt) on

19 अप्रैल को रिलीज होगी कलंक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आलिया भट्ट और वरुण धवन की आने वाली ये फिल्म 19 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मा कर रहे हैं. जबकि फिल्म के निर्माता करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi