live
S M L

आलिया ने अपने लिए खरीदा एक और नया फ्लैट, इतनी है इसकी कीमत

आलिया भट्ट ने अपना पहला फ्लैट साल 2015 में खरीदा था

Updated On: Jan 30, 2019 04:54 PM IST

Arbind Verma

0
आलिया ने अपने लिए खरीदा एक और नया फ्लैट, इतनी है इसकी कीमत

आलिया भट्ट इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. बेहद कम उम्र में उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है जो सबके बस की बात ही नहीं है. पर्दे पर आलिया के अभिनय को भी खासा पसंद किया जाता है. वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज में शुमार हो गई हैं. लेकिन अब उनसे जुड़ी कुछ इस तरह की खबर सामने आ रही है.

आलिया ने खरीदा तीसरा फ्लैट

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट ने मुंबई के जुहू इलाके में तीसरा फ्लैट खरीदा है. आलिया का ये फ्लैट 2300 स्क्वॉयर फुट का है जिसकी कीमत तकरीबन 13 करोड़ बताई जा रही है. हालांकि, इस फ्लैट की कीमत महज 1.86 करोड़ रुपए ही थी लेकिन आलिया ने इसके लिए 13.11 करोड़ का पेमेंट किया है. आलिया के इस फ्लैट का रजिस्ट्रेशन मुंबई स्थित अंधेरी में सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में किया गया है.

साल 2015 में खरीदा था पहला फ्लैट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आलिया भट्ट ने अपना पहला फ्लैट साल 2015 में खरीदा था. आलिया ने ये प्रॉपर्टी अनुपम खेर और किरण खेर से 5.16 करोड़ रुपए में खरीदी थी. इसके बाद उन्होंने तकरीबन 3.83 करोड़ में मुंबई में ही दूसरा फ्लैट भी अपने नाम कर लिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi