live
S M L

88 करोड़ तक पहुंची 'राजी', आलिया की झोली में आएगी एक और 100 करोड़ क्लब फिल्म

आलिया भट्ट और विक्की कौशल के अभिनय ने फिल्म को दिलाई सफलता

Updated On: May 24, 2018 01:41 PM IST

Arbind Verma

0
88 करोड़ तक पहुंची 'राजी', आलिया की झोली में आएगी एक और 100 करोड़ क्लब फिल्म

आलिया भट्ट ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है क्योंकि उनकी फिल्म ‘राजी’ लगातार अच्छा कारोबार करती जा रही है. इस फिल्म की कहानी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इस फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं.

राजी कर रही धुंआधार कमाई

आलिया की फिल्म ‘राजी’ का कलेक्शन दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस फिल्म के ताजा आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. तरण आदर्श ने बताया है कि, ‘राजी’ का अगला लक्ष्य 100 करोड़ है. दूसरे हफ्ते में इस फिल्म की कमाई की अगर बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 4.75 करोड़, शनिवार को 7.45 करोड़ और रविवार को इस फिल्म ने 9.45 करोड़ कमाए. इसके बाद सोमवार को 3.70 करोड़ और मंगलवार को 3.30 करोड़ रुपए की कमाई इस फिल्म ने की. अब तक इस फिल्म की कुल कमाई 85.33 करोड़ हो गई है.

जल्द 100 करोड़ी क्लब में शामिल होगी राजी

आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ बहुत जल्द 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी. ये फिल्म धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ती जा रही है और अगर यही रफ्तार इस फिल्म की रही तो 100 करोड़ वाला कारनामा बहुत जल्द ही देखने को मिल जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi