live
S M L

आखिर क्यों आई कपिल शर्मा को अपने इस पुराने दोस्त की याद', ट्विटर पर छलका दर्द

हाल ही में उनके पुराने टीम मेंबर अली असगर ने कप‍िल को नए शो की बधाई दी. अली की बधाई पढ़कर कपिल से रहा नहीं गया और उन्होंने जो जवाब दिया वो काफी भावुक रहा.

Updated On: Mar 28, 2018 11:02 AM IST

Rajni Ashish

0
आखिर क्यों आई कपिल शर्मा को अपने इस पुराने दोस्त की याद', ट्विटर पर छलका दर्द

कपिल शर्मा अपने नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ सोनी टीवी पर वापसी कर चुके हैं. इस शो को लेकर फैंस की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. हाल ही में उनके पुराने टीम के सदस्य रहे अली असगर ने कप‍िल को नए शो की बधाई दी.

अली ने कप‍िल को ट्वीट में लिखा, एंटरटेनमेंट वापस आ चुका है. आपको बहुत-बहुत शुभकामनायें कपिल. आप परिवारों का खूब मनोरंजन करो.

अली के इस ट्वीट को पढ़कर कपिल इमोशनल हो गए और उनसे रहा नहीं गया. कपिल ने तुरंत ट्वीट करते हुए अली को जवाब दिया. इस ट्वीट के जवाब में कपिल ने इमोशनल जवाब दिया, ‘थैंक यू अली भाई. मैं आप सबको मिस कर रहा हूं. यह वही फ्लोर है जिस पर हम कॉमेडी नाइट्स के लिए शूट किया करते थे. सिर्फ मैं जानता हूं कि आप सभी के बिना मैं यहां कैसे शूट कर रहा हूं ? आप सभी को मेरा प्यार…’

इसके बाद अली ने ट्वीट कर लिखा -'लव यू'

सोशल मीडिया पर अली और कपिल के बीच इस बातचीत के बाद अब इन दोनों के फैंस इनके साथ में आने को लेकर कयास लगा रहे हैं

आपको बता दें कि बीते साल ऑस्ट्रलिया से लौटते समय कपिल शर्मा की उनकी टीम के साथ अनबन हो गई थी. जिसकी वजह से चंदन, अली असगर और सुनील ग्रोवर कपिल का शो छोड़कर चले गए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi