live
S M L

Revealed : कपिल की 'नानी' ने झगड़े के बारे में किया बड़ा खुलासा, कहा जो हुआ वो हादसा था

कपिल शर्मा के शो में लौट सकते हैं अली असगर

Updated On: Sep 10, 2017 11:47 AM IST

Rajni Ashish

0
Revealed : कपिल की 'नानी' ने झगड़े के बारे में किया बड़ा खुलासा, कहा जो हुआ वो हादसा था

कपिल शर्मा के शो में नानी और दादी जैसे केरेक्टर्स को निभा कर देश के हर घर में पॉपुलर होने वाले अली असगर अब फराह खान के साथ स्टार प्लस नए रियलिटी शो 'लिप सिंग बैटल' को होस्ट करेंगे. इस शो में अली असगर फराह से कॉम्पीटीशन करने वाली महिला कराह खान का किरदार निभाएंगे. अली से शो के लॉन्च पर कपिल शर्मा के बारे में पूछा जाना लाजमी था और हुआ भी वही, अली से कपिल के साथ हुए उनके झगड़े के बारे में पूछा गया.

IMG_8459

कपिल के साथ फिर आ सकते हैं अली

ali-asgar-lip-sing-battle

अली ने एक अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि " मेरा कपिल के साथ कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ, जो भी हुआ वह एक बुरा हादसा था. अगर कपिल का शो दोबारा शुरू होगा और उन्हें बुलाया जाएगा तो वह जरूर जाएंगे".

अली ने कहा, 'जी बिल्कुल हम अलग नहीं हुए हैं, जब शो फिर से शुरू होगा हम सब खुशी-खुशी काम करेंगे. यहां कोई अलग तो हुआ नहीं है. मैं तहे-दिल से कपिल का सम्मान करता हूं. हमारी बात हो चुकी हैं और होती रहती है. दुनिया सोच रही है कि हम बातचीत नहीं करते लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैं हमेशा ही कपिल का शुभचिंतक था, हूं और रहूंगा. मैं ऊपर वाले से उनके जल्दी से ठीक होने की दुआ करता हूं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi