गुलशन कुमार की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म ‘मोगुल’ से अक्षय कुमार ने किनारा कर लिया है. अक्षय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वो इस फिल्म की पटकथा की वजह से इससे बाहर हो गए हैं. और अब अक्षय के फिल्म से बाहर निकलने के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि आमिर खान इस फिल्म का हिस्सा होंगे.
‘मोगुल’ से अक्षय हुए बाहर
गुलशन कुमार की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म ‘मोगुल’ में पहले अक्षय कुमार नजर आने वाले ते लेकिन उन्होंने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया. दरअसल, अक्षय ने एक इंटरव्यू के दरम्यान बताया कि, ‘मैं इसका हिस्सा नहीं हूं. मैं ये नहीं कर रहा हूं. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पटकथा और मेरे बीच सहमति नहीं बन पाई.’ हालांकि, दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि अक्की के डायरेक्टर सुभाष कपूर के साथ मतभेद होने की वजह से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है.
आमिर होंगे इस फिल्म का हिस्सा
अक्षय के फिल्म से बाहर होने के बाद अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, गुलशन कुमार की इस फिल्म में काम करने को राजी हो गए हैं. इसके लिए आमिर ने टी-सीरीज के साथ हाथ मिलाया है. दोनों की प्रोडक्शन कंपनी मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेगी. इस फिल्म को सुभाष कपूर ने लिखा है और वही इसे डायरेक्ट भी करेंगे. ये फिल्म साल 2019 में बड़े पर्दे पर नजर आएगी.
BIG NEWS... Aamir Khan Productions and TSeries to release Gulshan Kumar biopic in Christmas 2019... Written and directed by Subhash Kapoor... Filming to begin early next year.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.