live
S M L

अक्षय कुमार ने ‘केसरी’ स्टाइल में दी बैसाखी की बधाई

अक्षय कुमार ने आज अपने फैंस को बैसाखी पर कही ये बात

Updated On: Apr 14, 2018 11:29 AM IST

Akash Jaiswal

0
अक्षय कुमार ने ‘केसरी’ स्टाइल में दी बैसाखी की बधाई

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट करके अपने फैंस को बैसाखी की बधाई दी है. अक्षय ने लिखा, “आप सभी को बैसाखी की बधाई. आप सब यूं ही हस्ते रहें.”

Tuhanu saareyaan nu Baisakhi di sohni saver mubarak hove!! Hasde vasde raho!!

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

इसी के साथ अक्षय ने अपनी फिल्म ‘केसरी’ से अपनी एक फोटो भी पोस्ट की जिसमें वो लंबी दाढ़ी रखे हुए सिर पर पगड़ी पहने हुए एक सिख व्यक्ति के रूप में नजर आए.

अक्षय द्वारा शेयर किया गया ये फोटो भी उनके इस फिल्म का लुक है. इसी तरह का एक पोस्टर अक्षय ने पहले भी दर्शकों के बीच शेयर किया था.

अक्षय कुमार जल्द ही अनुराग सिंह की फिल्म ‘केसरी’ में नजर आएंगे. ये फिल्म 1897 के सारागढ़ की लड़ाई पर आधारित है जिसमें 21 सिखों ने 10,000 अफगानियों से युद्ध किया था. ये फिल्म उन सिखों के पराक्रम और शूरवीरता को दर्शाती है.

जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में अक्षय के साथ ही परिणीति चोपड़ा और पवन मल्होत्रा भी नजर आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर, ईशा अंबानी और ट्विंकल खन्ना मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं.

अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म ‘गोल्ड’ पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो ‘हाउसफुल 4’, ‘2.0’ और ‘मोगुल’ में भी नजर आएंगे. उनकी फिल्म ‘केसरी’ 22 मार्च, 2019 में रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi