live
S M L

अक्की ने पेश की दोस्ती की मिसाल, इस अदाकारा को करेंगे प्रमोट

दोनों बहुत जल्द रजनीकांत के साथ फिल्म ‘2.0’ में नजर आएंगे

Updated On: Jul 05, 2018 08:32 AM IST

Arbind Verma

0
अक्की ने पेश की दोस्ती की मिसाल, इस अदाकारा को करेंगे प्रमोट

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार सच में खिलाड़ी निकले. हमारा मतलब है कि वो अपने दोस्तों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. वो हमेशा मदद के लिए खड़े दिखाई देते हैं. तभी तो अब अक्की ने अभिनेत्री एमी जैक्सन का साथ देने की ठान ली है. वो अब एमी की हर संभव मदद करेंगे.

एमी की करेंगे अक्षय मदद

डेक्कन क्रॉनिकल की खबर को अगर मानें तो, एमी जैक्सन अपनी टैलेंट एजेंसी से खुश नहीं थीं. यही वजह है कि एमी ने उसे बाय बोल दिया है और अब राइवल कंपनी के साथ जुड़ने का फैसला लिया है. दरअसल, उन्हें ऐसा लग रहा था कि एजेंसी उनकी मार्केटिंग अच्छी तरह से नहीं कर पा रही है. अब एजेंसी से नाता तोड़ने के बाद एमी ने अक्षय कुमार से मदद मांगी कि वो उन्हें अच्छी फिल्में चुनने में मदद करें. जिसके बाद अब अक्षय, एमी की मदद करने वाले हैं.

सिंह इज ब्लिंग में आए थे दोनों साथ नजर

आपको बता दें कि, अक्की और एमी एक साथ फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में नजर आए थे. जब इस फिल्म का ऐलान किया गया था उस वक्त पहले फिल्म में कृति सैनॉन को लेने की बात चल रही थी लेकिन बाद में एमी के पास ये फिल्म आ गई. ऐसा कहा गया कि अक्षय की वजह से ही ये फिल्म एमी को मिली थी. अब दोनों बहुत जल्द रजनीकांत के साथ फिल्म ‘2.0’ में नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi