खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर लोगों की जान बचाते दिखाई देंगे. रियल हीरो के किरदार के रुप में अक्षय एक बार फिर सबके दिलों पर दस्तक देने वाले हैं.
अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर रियल जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म जसवंत सिंह गिल की जिंदगी पर होगी. गिल ने साल 1989 में अपनी जान जोखिम में डालकर 64 कोयला खदान मजदूरों की जान बचाई थी.
अक्षय के इसी रियल किरदार का नाम है जसवंत सिंह गिल. इस हादसे के समय जसवंत एडिशनल चीफ मायनिंग इंजीनियर के पोस्ट पर थे. जसवंत को इस घटना की भनक लगते ही बिना कुछ सोचे-समझे वो पानी से भरे खदान में चले गए और कुछ वक्त बीतने के बाद 64 मजदूरों को जिंदा बचा लाए.
हालांकि 6 मजदूरों को खदान से बाहर निकालने से पहले ही वो मौत की आगोश में चले गए. एक मजदूर ने तो 36 घंटों तक पानी में तैरते हुए अपनी जान बचाई.
इस बचाव कार्य में तकरीबन 6 घंटे का समय गिल को लगा. जसवंत सिंह गिल को उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति के जरिए जीवन रक्षक पदक से नवाजा गया था.
अक्षय कुमार की इससे पहले आई ‘रुस्तम’ और ‘एयरलिफ्ट’ दोनों फिल्में रियल जिंदगी से ताल्लुक रखती थीं. इन दोनों फिल्मों में अक्षय ने दमदार भूमिका निभाई.
इसके अलावा इस साल आने वाली उनकी एक और फिल्म रियल लाइफ से वास्ता रखती है जिसे अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ही लिखा है और जिसे वो खुद डायरेक्ट भी करेंगी. इस फिल्म का नाम है ‘पैडमैन’.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.