बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की एक के बाद एक फिल्में रिलीज होती जा रही हैं. अब उनकी फिल्म ‘गोल्ड’ भी बनकर तैयार है जिसका एक और टीजर खुद अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस टीजर को देखने के बाद आपके रोंगटे जरूर खड़े हो जाएंगे.
‘गोल्ड’ का एक और टीजर हुआ रिलीज
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘गोल्ड’ का एक और दमदार टीजर रिलीज किया गया है. इस टीजर को खुद अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. अक्षय कुमार की ये फिल्म कई मायनों में अहम मानी जा रही है. फैंस के लिए शेयर किया गया ये टीजर महज 52 सेकंड का है. इस टीजर के बैकग्राउंड में अक्षय कुमार वंदे मातरम् कहते हुए नजर आ रहे हैं. इस टीजर को शेयर करते हुए अक्षय ने सभी का शुक्रिया अदा किया है.
पहले भी आया था एक टीजर
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ का इससे पहले भी एक टीजर आ चुका है जिसे लोगों ने काफी सराहा था. रिलीज के साथ ही ये टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस फिल्म से मौनी रॉय बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया है. ये फिल्म 1948 के ओलंपिक में आजाद भारत के पहले गोल्ड मेडल जीतने की कहानी को दिखाती है. इस फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच की भूमिका में हैं. जो कि 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.