live
S M L

ठंडे बस्ते में गई अक्षय कुमार की ये एक्शन फिल्म, फैंस हो जाएंगे बेहद नाराज

अक्षय कुमार को बॉलीवुड में 90 के दशक का ऑरिजिनल स्टार कहा जाता है

Updated On: Jan 16, 2019 08:09 PM IST

Arbind Verma

0
ठंडे बस्ते में गई अक्षय कुमार की ये एक्शन फिल्म, फैंस हो जाएंगे बेहद नाराज

अक्षय कुमार को बॉलीवुड में 90 के दशक का ऑरिजिनल स्टार कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही एक्शन फिल्मों से की थी. हालांकि, समय बीतने के साथ-साथ उन्होंने कई तरह की फिल्में भी कीं. लेकिन अक्षय कुमार के चाहने वाले अभी भी उन्हें फिर से एक्शन अवतार में देखना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.

ठंडे बस्ते में गई अक्षय की ये फिल्म

हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों से ये खबर सामने आई थी कि अक्षय कुमार ने साउथ सुपरस्टार अजीत की ‘वीरम’ का हिंदी रीमेक करने का फैसला लिया था. इस खबर के बाद अक्षय के फैंस काफी खुश नजर आए थे लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे अक्षय के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल, कहा जा रहा है कि अक्षय की ये फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली गई हैं. अक्षय की साल 2019 में एक के बाद एक 5 फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनकी वो लगातार शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में वो ‘वीरम’ के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं. इस खबर पर पक्की मुहर लगाते हुए लेखक और डायरेक्टर फरहाद सामजी ने मुंबई मिरर को बताया कि, ‘वो अक्षय कुमार की ‘वीरम’ को डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं.’

फरहाद सामजी करने वाले थे डायरेक्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जब इस फिल्म के रीमेक की बात सामने आई थी, उस वक्त ऐसा सुनने में आ रहा था कि इस फिल्म को फरहाद सामजी ही डायरेक्ट करने वाले हैं लेकिन अब उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi