अक्षय कुमार के लिए तो जैसे हर साल ही बेहतरीन होता है क्योंकि एक से बढ़कर एक फिल्में इस वक्त उनकी झोली में हैं. साल 2019 में कई सारी फिल्में अक्षय की आने वाली हैं लेकिन इन सबके अलावा भी अक्षय के हाथ एक और फिल्म आई है, जिसके बाद उनके फैंस की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहेगा.
अक्षय के हाथ लगी एक और फिल्म
अक्षय कुमार आजकल काफी सुर्खियों में हैं. आए दिन कोई न कोई खबर उनसे जुड़ी हुई सामने आ ही जाती है. अब उनसे जुड़ी ये खबर सामने आ रही है कि उन्होंने एक हॉरर कॉमेडी फिल्म साइन की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने तमिल में बनी धमाकेदार फिल्म ‘कंचना’ की रीमेक साइन की है. अक्षय ने इससे पहले ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्म की थी, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था. मुंबई मिरर की रिपोर्ट पर गौर करें तो ये फिल्म रीमेक नहीं है बल्कि इसकी कहानी मुनि और कंचना जैसी फिल्मों की तरह होने वाली है. सुनने में आ रहा है कि फिल्म की टीम पिछले 6 महीने से स्क्रिप्ट पर काम कर रही है.
अप्रैल से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार इसी साल अप्रैल महीने से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. इस फिल्म को 60 से 70 दिनों के बीच ही पूरा कर लिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म साल 2020 में रिलीज की जाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.