live
S M L

टॉयलेट एक प्रेम कथा: अक्षय ने शेयर किया फिल्म का पहला पोस्टर

फिल्म के पोस्टर में स्वच्छता का संदेश भी दिया गया है

Updated On: Mar 31, 2017 09:45 AM IST

FP Staff

0
टॉयलेट एक प्रेम कथा: अक्षय ने शेयर किया फिल्म का पहला पोस्टर

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का पहला पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में अक्षय कुमार दम लगा के हैस्सा फेम भूमि पेड़नेकर के साथ दिख रहे हैं.

अक्षय कुमार और भूमि पेड़नेकर की भूमिका वाली इस फिल्म को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है. ये पहला मौका है जब अक्षय कुमार दम लगा के हैस्सा फेम भूमि पेड़नेकर के साथ आ रहे हैं.

पोस्टर में अक्षय कुमार और भूमि पेड़नेकर दूल्हा-दुल्हन की वेशभूषा में दिख रहे हैं. पोस्टर में स्वच्छता अभियान का संदेश भी दिया गया है.

अक्षय कुमार ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि 11 अगस्त 2017 को टॉयलेट एक प्रेमकथा आपके सामने होगी. इस फिल्म में अनोखी प्रेम कहानी है. तैयार हो जाइए स्वच्छ आजादी के लिए.

यूपी में मथुरा के बरसाना में नवंबर 2016 से फिल्म के शूट की शुरुआत हुई थी. फिल्म की कहानी ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है. यूपी के बरसाना, नंदगांव समेत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इसके सीन्स शूट हुए हैं.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म के साथ ही इम्तियाज अली की शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर एक फिल्म भी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi