live
S M L

2.0: अक्षय ने शेयर किया ऐसा वीडियो, देखकर डर जाएंगे उनका ये रूप

अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘2.0’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है

Updated On: Nov 27, 2018 08:37 PM IST

Arbind Verma

0
2.0: अक्षय ने शेयर किया ऐसा वीडियो, देखकर डर जाएंगे उनका ये रूप

अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘2.0’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के लिए लोगों में भरपूर क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म से पहली बार अक्षय कुमार एक विलेन के रुप में नजर आने वाले हैं. अक्षय के करियर के लिहाज से भी ये फिल्म काफी अहम मानी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि तमिल सिनेमा में इस फिल्म के जरिए एंट्री लेने जा रहे हैं.

अक्षय ने किया स्पेशल फिल्टर लॉन्च

अक्षय कुमार लगातार अपनी आने वाली फिल्म ‘2.0’ से जुड़े पोस्टर्स और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अब उन्होंने एक और वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. दरअसल, ये एक स्पेशल फिल्टर वीडियो है जिसमें अक्षय कुमार बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. किस तरह से उनका रुप फिल्म में बदलता है, ये दिखाने की कोशिश की है अक्षय ने. अक्षय ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है कि, ‘शैतान का नया रूप तीन दिनों में आएगा. ‘2.0’ फिल्टर के साथ आप खुद इसका अनुभव कीजिए. अभी कोशिश कीजिए.’

600 करोड़ हुए खर्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ के लिए तकरीबन 600 करोड़ तक की भारी रकम खर्च की गई है. ये सिनेमा इतिहास की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा एमी जैक्सन भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi