live
S M L

Good News: अक्षय ने करीना के साथ की तस्वीर शेयर, जल्द आएंगे साथ नजर

इस फिल्म में दोनों पति-पत्नी के किरदार में नजर आने वाले हैं

Updated On: Feb 12, 2019 02:26 PM IST

Arbind Verma

0
Good News: अक्षय ने करीना के साथ की तस्वीर शेयर, जल्द आएंगे साथ नजर

अक्षय कुमार और करीना कपूर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. काफी वक्त से ये खबरें चल रही हैं कि दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. दोनों जल्द ही फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आएंगे. अब इस फिल्म से जुड़ी हुई एक और जानकारी सामने आ रही है.

अक्षय कुमार ने किया ट्वीट

अक्षय कुमार ने करीना कपूर के साथ एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें करीना ने ब्लू ड्रेस के साथ सनग्लासेस पहना हुआ है. इस तस्वीर में उनका हेयरस्टाइल भी काफी जुदा है. फोटो में अक्षय के साथ करीना पाउट बनाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, अक्षय हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. अक्षय ने ब्राउन कलर का सूट और सनग्लासेस पहने हैं. तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा कि, ‘माई मंडे मोटिवेशन बेबो, अपने सुपर ग्लैमरस को-स्टार के साथ तालमेल बैठाते हुए.’

पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे दोनों

आपको बता दें कि, इस फिल्म में दोनों पति-पत्नी के किरदार में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म एक ऐसे माता-पिता की कहानी है जो माता-पिता बनना चाहते हैं लेकिन प्रेग्नेंट न हो पाने की वजह से सेरोगेसी का सहारा लेते हैं. इन दोनों सितारों के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi