साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की फिल्म ‘2.0’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कुछ दिनों पहले आए फिल्म के ट्रेलर को मिला-जुला रिएक्शन दर्शकों से मिला था. फिल्म के कई पोस्टर्स भी अब तक सोशल मीडिया पर आ चुके हैं लेकिन अब अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़ा अपना एक खास वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में फिल्म के किरदार के लिए अक्षय को कितना भारी मेकप करना पड़ता था ये बताया गया है. यह वीडियो आपके होश उड़ा देगा यहां देखिए वीडियो.
वाकई ये वीडियो शानदार है. जिसे बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनता पसंद किया. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म में अपने मेकप और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा '' फिल्म में मैंने अपने किरदार के लिए जितना मेकअप किया. उतना अपनी अब तक की जिंदगी में कभी नहीं किया था. यह एक बहुत चुनौतीपूर्ण भूमिका थी. इसके लिए लगभग 4 घंटे का मेकअप करने की जरूरत थी और दूसरा डेढ़ घंटा इसे छुड़ाने में लगता था.''' अक्षय ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने बहुत मेहनत किया.
ट्रेलर रिलीज के बाद अक्षय कुमार के लुक चर्चा में आगया है. जहां लोग उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का म्यूजिक दिया है ए आर रहमान ने जबकि इसका निर्देशन किया है शंकर ने. ये फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Tags:
akshay kumarnew posterRajnikanthreleasedअक्षय कुमारनया पोस्टरमेकपरजनीकांतरिलीजवीडियो
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.