live
S M L

रिलीज हुआ ‘2.0’ का एक और पोस्टर, गणेश चतुर्थी के मौके पर आने वाला रहा है टीजर

गणेश चतुर्थी यानि गुरूवार 13 सितंबर को इन दो मेगा स्टार की फिल्म ‘2.0’ का टीजर पूरे देश भर में रिलीज किया जा रहा है

Updated On: Sep 12, 2018 09:11 PM IST

Arbind Verma

0
रिलीज हुआ ‘2.0’ का एक और पोस्टर, गणेश चतुर्थी के मौके पर आने वाला रहा है टीजर

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कई महीने से रजनीकांत और अक्षय के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई महीनों के इंतजार के बाद लोगों को ये फिल्म देखने के लिए मिलने वाली है. गणेश चतुर्थी के दिन दोनों स्टार मिलकर देशभर में इस फिल्म का टीजर रिलीज करेंगे.

नया पोस्टर हुआ रिलीज

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की फिल्म ‘2.0’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी तो देखते ही बन रही है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कोई भी जानकारी आती है, उसे उनके चाहने वाले हाथों हाथ ले रहे हैं. कुछ दिनों से रोज फिल्म से जुड़े एक से बढ़कर एक पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं, जो लोगों में उत्सुकता भर रहे हैं. अक्षय कुमार ने एक ट्वीट साझा किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया है. इस पोस्टर में केवल एक पक्षी की आंख दिखाई दे रही है. फिल्म की कहानी के मुताबिक, ये आंख क्रो-मैन की है.

गणेश चतुर्थी पर रिलीज हो रहा है टीजर

आपको बता दें कि, गणेश चतुर्थी यानि गुरूवार 13 सितंबर को इन दो मेगा स्टार की फिल्म ‘2.0’ का टीजर पूरे देश भर में रिलीज किया जा रहा है. दोनों स्टार्स देशभर के स्पाइस और पीवीआर सिनेमाज में इस फिल्म का टीजर 3डी में रिलीज करेंगे. इसके लिए आप फिल्म निर्माताओं की मदद से फ्री टिकट भी बुक करवा सकते हैं. अक्षय कुमार ने इसके लिए एक ट्वीट भी किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi