अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ की रिलीज अब काफी नजदीक आ चुकी है. ऐसे में फिल्म के दोनों लीड कलाकार अक्षय कुमार और मौनी रॉय फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं. इस फिल्म के जरिए मौनी रॉय बॉलीवुड में दस्तक दे रही हैं. ये उनकी जिंदगी की पहली फिल्म है. फिल्म में मौनी ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल अदा किया है.
‘गोल्ड’ के सेट से शेयर किया अक्षय ने एक प्रैंक
अक्षय हमेशा से अपने को-स्टार्स के साथ मजाक-मस्ती करते रहते हैं. शूटिंग के दौरान काफी मस्ती भरे पल बिताए गए. अक्षय कुमार प्रैंक खेलने में काफी मशहूर हैं तो भला उनके प्रैंक से मौनी कैसे बच जातीं. ‘गोल्ड’ के सेट पर कुछ ऐसा ही हुआ. शूटिंग के दौरान मौनी के पास बीबीसी के एक रिपोर्टर का फोन आता है और मौनी बड़े सलीके से एक-एक करके सवालों के जवाब देती है, लेकिन मौनी को इस बात की भनक तक नहीं लगती कि फोन पर जिस इंसान की आवाज आ रही है वो कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार ही हैं. अक्षय, मौनी के पीछे ही खड़े होकर सवाल पूछते हैं तब जाकर मौनी को ये पता चल पाता है कि इस फोन कॉल के पीछे अक्षय कुमार ही थे. मौनी को देखकर सभी हंसने लगते हैं लेकिन मौनी रोने लगती हैं.
.@Roymouni your reaction was #Gold! Still remains the best prank played on you: https://t.co/N7cFHhaO51
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 6, 2018
रीमा कागती ने किया है फिल्म का निर्देशन
आपको बता दें कि, इस फिल्म की कहानी को 1984 के दौर के इर्द-गिर्द बुना गया है. रीमा कागती के जरिए निर्देशित की गई इस फिल्म में ओलंपिक खेल में भारत को मिले पहले गोल्ड मेडल की कहानी को बताया गया है. इस फिम में मौनी के अलावा कई और सितारे भी शामिल हैं. ये फिल्म 15 अगस्त 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.