अक्षय कुमार इन दिनों एक साथ कई सारी फिल्में कर रहे हैं. एक फिल्म के खत्म होते ही दूसरी फिल्म में जुट जाते हैं. हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि कोई भी फिल्म पिछले कुछ समय में फ्लॉप रही हों. उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में ही दी हैं. आप उन्हें इस वक्त बॉलीवुड का सबसे सफल अभिनेता कह सकते हैं. लेकिन अब उनकी एक ऐसी फिल्म से जुड़ी खबर आ रही है जो उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है.
बंद हो गई है अक्षय की फिल्म ‘क्रैक’
अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘2.0’ रोज सफलता की नई कहानी लिख रही है. अब तक फिल्म ने 620 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है लेकिन इसी बीच खबर ये आ रही है कि उनकी एक फिल्म ‘क्रैक’ बंद हो गई है. कुछ समय पहले ही अक्षय ने इस फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. इस फिल्म को डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ करने वाले थे. उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. साथ ही ये जानकारी दी थी कि वो अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं लेकिन वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे लेकिन अब खबर ये है कि ये फिल्म कभी शुरू ही नहीं हो पाएगी.
अक्षय के पास हैं इन दिनों 8 फिल्में
बता दें कि, इन दिनों अक्षय कुमार के पास पिल्मों की लाइन लगी हुई है. एक के बाद एक उनके पास इस वक्त 8 फिल्में हैं, जिन्हें उन्होंने पहले ही डेट्स दे रखी हैं. ‘क्रैक’ के बाद जिन फिल्मों के लिए अक्षय ने डेट्स दिए थे उनकी भी शूटिंग शुरू हो चुकी हैं लेकिन ‘क्रैक’ पीछे छूट गई. ऐसे में कम से कम 2 साल तक तो नहीं लगता कि ये फिल्म किसी भी तरह से शुरू हो पाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.