बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार उर्फ अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म 2.0 के प्रमोशन में व्यस्त हैं. जहां वो साथ ही अपनी फिल्म केसरी की शूटिंग भी कर रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने बड़ा ही बेहतरीन काम किया है. अक्षय कुमार ने एक एसिड हमले से पीड़ित महिला की ओर मदद का हाथ बढाया है. इस महिला नाम लक्ष्मी अग्रवाल है.
अक्षय कुमार ने इस महिला के अकाउंट में 5 लाख जमा की है. और इनसे नोकरी की तलाश करने की बात की है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार अक्षय कुमार ने इस तरह से दान देने की शुरुआत की है जहां लक्ष्मी अपने लिए अपने मन की नोकरी की खोज करें जहां उन्हें पैसों की चिंता न सताए. और वो अपने दिल का काम पा सके.
[ यह भी पढ़ें : Good News: टाइगर बहुत जल्द इस हॉलीवुड फिल्म में आएंगे नजर, मिल गया इतना बड़ा ऑफर ]
अक्षय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा ' इस काम में मेरा भाग तो बहुत छोटा सा है. मुझे तो इसके बारे में बात करने में भी शर्मिंदगी महसूस होती है. मैं चाहता हूं लक्ष्मी को बहुत अच्छी नोकरी मिले, और उस नोकरी की तलाश करते हुए, उसे अपने घर के किराए और राशन की चिंता न सताए. मैं मानता हूं कि मदद किसी को आगे बढ़ाने की लिए की जानी चाहिए. जैसे की वो आगे शख्श जिंदगी में आगे बढ़े और उसे किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े.
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के मेरठ तक महसूस किए गए
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, लगता है मानो हम किसी 7 Star Hotel में आ गए हैं. सब कुछ स्पेशल है. कुछ भी साधारण नहीं है. इस बंगले की सजावट और रख-रखाव पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं