बॉलीवुड के खिलाड़ी खुमार यानी अक्षय कुमार ने बीते रोज एक ऐसा कारनामा किया जिसे देख लोग हैरान रह गए. जी हां अक्षय ने कल एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान खुद को आग लगा ली थी. अक्षय के इस स्टंट के बाद उनके फैन्स उन्हें इस अंदाज में देखकर हैरान रह गए थे. लेकिन वहीं अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को सबके सामने खूब दांट लागते हुए ट्वीट किया. इसके पहले आप देखिए अक्षय कुमार का यह खास वीडियो.
And we’re off to a fiery start with @PrimeVideoIN’s THE END (working title)@JSalke @vikramix @Abundantia_Ent pic.twitter.com/TfKhjLBz6z
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 5, 2019
इस वीडियो में अक्षय कुमार काले सूट में खुद को आग लगाए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद अक्षय की पत्नी ने ट्वीट करते हुए लिखा '' बकवास! इस तरह से तुमने सोचा की तुम खुद को आग लगा लोगे. घर आओ मैं तुम्हे खुद मार दूंगी, अगर तुम वहां से बच गए तो.'' आपको बता दें, अक्षय कुमार ने ये पूरा स्टंट अपनी स्टंट टीम के देख रेख में किया था. जिस वजह से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. लेकिन अब घर जाने के बाद उनके साथ क्या हुआ होगा ये हम नहीं जानते हैं.
Crap! This is how I find out that you decided to set yourself on fire ! Come home and I am going to kill you-in case you do survive this! #GodHelpMe https://t.co/K7a7IbdvRN
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 5, 2019
[ यह भी पढ़ें: Pics: जाह्नवी कपूर ने परिवार के साथ वाराणसी में की गंगा आरती ]
अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर एक से बढ़कर एक धमाकेदार फिल्म देने के बाद अब अक्षय कुमार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रखने वाले हैं. इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि भी हो चुकी है. अक्षय कुमार जल्द ही एक वेब कंटेंट में नजर आने वाले हैं. हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ये अमेजन प्राइम पर दिखाया जाएगा. इसका फिलहाल कार्यकारी नाम ‘द एंड’ रखा गया है. इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म केसरी भी रिलीज होने वाली है. अक्षय की फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.