live
S M L

Sooryavanshi: अक्षय के अपोजिट नजर आएंगी सलमान की ये हीरोइन!

इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का स्पेशल अपीयरेंस नजर आने वाला है

Updated On: Mar 18, 2019 10:50 PM IST

Arbind Verma

0
Sooryavanshi: अक्षय के अपोजिट नजर आएंगी सलमान की ये हीरोइन!

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस फिल्म को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन का समय शेष है. इस फिल्म के बाद अक्षय, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे. इस फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही आउट कर दिया गया है. लेकिन अब फिल्म से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

अक्षय के अपोजिट नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अब एक्ट्रेस तकरीबन फाइनल हो चुकी है. फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट अब जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है कि इस फिल्म में जैकलीन को कास्ट करने की संभावनाएं सबसे ज्यादा है क्योंकि अक्षय और जैकलीन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक पहले भी पसंद कर चुके हैं.

अजय और रणवीर का होगा कैमियो

आपको बता दें कि, इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का स्पेशल अपीयरेंस नजर आने वाला है. ऐसा इसलिए भी मुमकिन है कि अक्षय कुमार और अजय देवगन हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ में कैमियो करते हुए नजर आए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi