2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राउडी राठौर 2’ का सीक्वल जल्द ही इसके मेकर्स लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर सामने आई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है. लेकिन अब इस फिल्म को इसके प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली से हरी झंडी मिलना बाकी है. एक बार भंसाली फिल्म की स्क्रिप्ट को मंजूर कर लें इसके बाद आगे का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा.
इस फिल्म की सह-निर्माता शबीना खान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “ये तैयार है. फिल्म को लिखने में इसके राइटर विजयेंद्र प्रसाद को थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन अभी हम तैयार हैं. मिस्टर. भंसाली और मैं मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. मैं बस उस पल का इतंजार कर रही हूं जब भंसाली इसकी स्क्रिप्ट को स्वीकार कर लें इसके बाद हम इस फिल्म को लेकर आगे बढ़ेंगे.”
‘राउडी राठौर 2’ को लेकर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है. लेकिन बात करें अक्षय के फिल्मी करियर की तो 50 साल की उम्र में भी उनके पास फिल्म प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है. उनकी हालिया रिलीज ‘पैडमैन’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके बाद अब वो अपनी फिल्म ‘गोल्ड’ और ‘केसरी’ पर काम कर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.