अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है लेकिन इस फिल्म के रिलीज से पहले खिलाड़ी कुमार इसके प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के बीच फिल्म का एक दमदार वीडियो टीजर रिलीज किया गया है. इस टीजर में अक्षय बेहद दमदार लुक में नजर आ रहे हैं.
वीडियो टीजर हुआ रिलीज
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का एक वीडियो टीजर रिलीज किया गया है. इस टीजर को खुद अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस टीजर वीडियो को जारी करने के साथ ही अक्षय ने इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘दुनिया भर से #Kesari के विभिन्न रंगों में. सिनेमाघरों में #Holi, 21 मार्च रिलीज. फिल्म देखने के लिए 4 दिन बाकी.’ अक्षय ने इसके साथ ही याद दिलाने की कोशिश की है कि उनकी फिल्म की रिलीज को महज 4 ही दिन शेष हैं.
The different shades of #Kesari from all over the world. In cinemas this #Holi, 21st March. 4 days to go - https://t.co/aKHpdmR3YZ@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ pic.twitter.com/JLMIWNV4gk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 17, 2019
परिणीति आएंगी अक्षय के अपोजिट नजर
आपको बता दें कि, इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. इस फिल्म में वो अक्षय की पत्नी का रोल निभा रही हैं. अक्षय के साथ परिणीति भी फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में इसका एक और वीडियो टीजर रिलीज किया गया था.
An incredible true story,an unbelievable journey of the 21 Sikhs in 5 days. #Kesari in cinemas this #Holi, 21st March - https://t.co/aKHpdmR3YZ@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ pic.twitter.com/WWngPD2pan
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 16, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.