live
S M L

Kesari: अक्षय कुमार ने जारी किया फिल्म का एक और पोस्टर, दमदार अंदाज में आए नजर

ये फिल्म 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Updated On: Feb 12, 2019 02:33 PM IST

Arbind Verma

0
Kesari: अक्षय कुमार ने जारी किया फिल्म का एक और पोस्टर, दमदार अंदाज में आए नजर

अक्षय कुमार इन दिनों कई सारी फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं. बीती रात ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी’ का एक और पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार एक सिख के किरदार में नजर आने वाले हैं.

अक्षय ने किया पोस्टर जारी

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी’ को लेकर कुछ ज्यादा ही बिजी चल रहे हैं. लेकिन इसी फिल्म से जुड़ा अब अक्षय ने एक और पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है. जारी किए गए इस पोस्टर में अक्षय हजारों की संख्या में मौजूद अफगानियों को अकेले ही चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर में सिर्फ अक्षय की पीठ नजर आ रही है. इस फिल्म के पोस्टर को देखकर दर्शक और भी बेकाबू हो जाने वाले हैं.

21 मार्च को रिलीज होगी ये फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अक्षय कुमार की ये फिल्म साल 1897 में ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तून सेना के बीच सारागढ़ी में हुई लड़ाई की कहानी है. इस युद्ध में तकरीबन 10, 000 अफगान सैनिकों का सिर्फ 21 सिख सैनिकों ने डटकर मुकाबला किया था. ये फिल्म 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi