live
S M L

अक्षय की ‘गोल्ड’ ने कमाए 10 दिन में इतने करोड़, जल्द होगी 100 करोड़ के क्लब में शामिल

ट्रेड पंडित इस कमाई से नाखुश नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्होंने इस फिल्म की कमाई की उम्मीद 150 करोड़ रुपए की लगाई थी

Updated On: Aug 26, 2018 09:07 AM IST

Arbind Verma

0
अक्षय की ‘गोल्ड’ ने कमाए 10 दिन में इतने करोड़, जल्द होगी 100 करोड़ के क्लब में शामिल

अक्षय कुमार ने 15 अगस्त के मौके पर अपनी फिल्म ‘गोल्ड’ रिलीज की थी. उस दिन से लेकर अब तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हालांकि, जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ भी इसी दिन रिलीज की गई थी. अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ ने अब सिनेमाघरों में 10 दिन का अपना सफर पूरा कर लिया है.

गोल्ड ने कमाए 10 दिन में इतने करोड़

अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज के बाद से अब तक जबरदस्त कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया मैगजीन की ताजा रिपोर्ट की मानें तो अक्षय की ‘गोल्ड’ ने अपने 10वें दिन 1.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया है और अब फिल्म की कुल 10 दिनों में कमाई 91.05 करोड़ रुपए हो गई है. इसकी कमाई के आंकड़े देखकर ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी.

देखिए फिल्म के 10 दिन के आंकड़े:

 पहले दिन: 25.25 करोड़ रुपए

दूसरे दिन: 8.10 करोड़ रुपए

तीसरे दिन: 10.10 करोड़ रुपए

चौथे दिन: 12.30 करोड़ रुपए

पांचवे दिन: 15.55 करोड़ रुपए

छठे दिन: 4 करोड़ रुपए

सातवें दिन: 4.60 करोड़ रुपए

आठवें दिन: 6.10 करोड़ रुपए

नौवें दिन: 3.30 करोड़ रुपए

दसवें दिन: 1.75 करोड़ रुपए

ट्रेड पंडित कर रहे थे 150 करोड़ की उम्मीद

आपको बता दें कि, अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ तो 100 करोड़ का आंकड़ा छूने ही वाली है लेकिन ट्रेड पंडित इस कमाई से नाखुश नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्होंने इस फिल्म की कमाई की उम्मीद 150 करोड़ रुपए की लगाई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi