live
S M L

बेटी नितारा ने मांगा कुछ ऐसा अक्षय के उड़े होश, ऐसे दिया सरप्राइज

घरेलू जिंदगी हो या फिर प्रोफेशनल, अक्षय कुमार हर जगह खिलाड़ी ही हैं

Updated On: Jun 18, 2018 07:10 AM IST

Arbind Verma

0
बेटी नितारा ने मांगा कुछ ऐसा अक्षय के उड़े होश, ऐसे दिया सरप्राइज

फादर्स डे के मौके पर बॉलीवुड के कई स्टार्स का प्यार या तो अपने बच्चे के लिए उमड़ा या फिर बच्चों ने अपने पिता के लिए कुछ ऐसा किया जिससे वो इमोशनल हो गए. लेकिन इन सबसे खास थी अक्षय कुमार की बेटी के लिए फादर्स डे पर उसका सपना पूरा करने की कोशिश. फादर्स डे के मौके पर अक्षय की बेटी नितारा ने कुछ ऐसा मांग लिया जिसके लिए अक्षय काफी मशक्कत करते नजर आए.

बेटी के लिए अक्षय ने किया ऐसा काम

घरेलू जिंदगी हो या फिर प्रोफेशनल, अक्षय कुमार हर जगह खिलाड़ी ही हैं. अब देखिए कि फादर्स डे के मौके पर उनकी बेटी नितारा ने उन्हें कहा कि उसे एक पालतू जानवर चाहिए तो पापा अक्षय कुमार ने बेटी की इस इच्छा को पूरा करने के लिए तुरंत हां कर दी लेकिन जैसे ही अक्षय को ये पता चला कि नितारा को कौन सा पालतू जानवर चाहिए तो उनके होश ही फाख्ता हो गए. दरअसल, नितारा ने पापा अक्षय से उड़ने वाला हवाई घोड़ा मांग लिया. तो अक्षय ने अपनी बेटी की इच्छा को पूरा करने के लिए अपने चेहरे पर ही हवाई घोड़े चिपका लिए और नितारा की इच्छा को कुछ इस तरह पूरा किया.

गोल्ड की कर रहे हैं शूटिंग

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग में बिजी हैं. कुछ दिनों पहले ही उनकी इस फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज किया गया था. फिल्म के सेट से कई तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi