अक्षय कुमार एक बार फिर से सामाजिक मुद्दे पर बनने वाली एक फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. अब तक अक्षय ने कई सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म में काम किया है. लेकिन अब जिस मुद्दे पर फिल्म बनने वाली है, उसे जानकर अक्षय के फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
अक्षय जल्द बनने वाले हैं फिल्म का हिस्सा
अक्षय कुमार की हाल ही में आई फिल्म ‘पैडमैन’ काफी हिट साबित हुई थी. ये फिल्म महिलाओं के मुद्दे पर आधारित थी, जिसे दर्शकों ने भी काफी सराहा. अक्षय कुमार एक बार फिर से आर बाल्कि के साथ हाथ मिलाने जा रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी महिलाओं पर आधारित एक और फिल्म के लिए साथ आने वाली है. हालांकि, ये एक स्पेस बेस्ड फिल्म होगी जिसका शुरुआती नाम ‘महिला मंडल’ रखा गया है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए विद्या बालन और निमरत कौर से बात की जा चुकी है और दोनों ही अभिनेत्रियां इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए तैयार हो गई हैं. इन दोनों के अलावा भी एक और एक्ट्रेस से बात की जा रही है.
महिला वैज्ञानिकों की कहानी से है प्रेरित
आपको बता दें कि, ये फिल्म उन महिला वैज्ञानिकों की कहानी से प्रेरित हैं, जिन्होंने भारत के मार्स ऑर्बिट मिशन यानि ‘मॉम’ के लिए काम किया था. इस बाद में मंगलयान (2014) कहा गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.