दुनियाभर से अमीरों की लिस्ट जारी करने वाली ‘फोर्ब्स’ की सालाना लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हैं. लेकिन आपको यकीन नहीं आएगा कि इस लिस्ट में हर बार शाहरुख खान का नाम जरूर होता था लेकिन वो इस बार इस लिस्ट में कहीं भी नहीं दिखाई दे रहे. इस बार बॉलीवुड का खिलाड़ी खेल दिखा गया.
अक्षय की हुई ‘फोर्ब्स’ में एंट्री
साल 2018 की ‘फोर्ब्स’ लिस्ट में इस बार शाहरुख ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय ने अपनी जगह बनाई है. अक्षय कमाई के मामले में 76वें पायदान पर हैं, जबकि पिछली बार वो 80वें पायदान पर थे. तो कहा जा सकता है कि अक्षय ने 4 अंकों की छलांग लगाई है. इसके उलट सलमान खान जो पिछली बार 71वें पायदान पर थे लेकिन इस बार वो 82वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ‘फोर्ब्स’ के मुताबिक अक्षय ने तकरीबन 40.5 मिलियन डॉलर यानि 276 करोड़ रुपए की कमाई की है. ‘फोर्ब्स’ ने अक्षय का जिक्र करते हुए लिखा है कि, ‘इस साल एक्टर ने सामाजिक संदेश देने वाली फिल्में कीं, जिससे उनकी अच्छी कमाई हुई. इसके अलावा अक्षय ने 20 ब्रांड्स भी एंडोर्स किए हैं.’
सलमान ने भी की अच्छी कमाई
‘फोर्ब्स’ ने सलमान के बारे में लिखा है कि, ‘उन्होंने तकरीबन 37.7 मिलियन डॉलर यानि 257 करोड़ रुपए की कमाई कर इस लिस्ट में अपनी जगह सुरक्षित की है. सलमान बॉलीवुड के टॉप सैलेरी पाने वालों में अपनी जगह बनाए हुए हैं.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.