live
S M L

Sooryavanshi: अक्षय ने रोहित के साथ मिलकर करवाया फोटोशूट, जल्द होगी शूटिंग शुरू

रोहित शेट्टी इस फिल्म की शूटिंग इसी साल करेंगे

Updated On: Feb 12, 2019 02:16 PM IST

Arbind Verma

0
Sooryavanshi: अक्षय ने रोहित के साथ मिलकर करवाया फोटोशूट, जल्द होगी शूटिंग शुरू

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया ही लेकिन अब वो एक और फिल्म लेकर आने वाले हैं. रोहित ने अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल से शुरू होने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

अक्षय ने रोहित के साथ किया फोटोशूट

रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर तैयारियां कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए रोहित शेट्टी के साथ मिलकर फोटोशूट किया है. एक लीडिंग एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, रोहित शेट्टी अपनी इस अपकमिंग फिल्म के लिए सुबह ही गोवा से निकल पड़े थे और उन्होंने अक्षय कुमार के साथ यशराज स्टूडियो में सुबह ही फोटोशूट खत्म कर लिया.

इसी साल शुरू होगी शूटिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रोहित शेट्टी इस फिल्म की शूटिंग इसी साल करेंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार एंटी टेररिस्ट स्कॉड चीफ वीर सूर्यवंशी का किरदार निभाने वाले हैं. अक्षय कुमार पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम करने वाले हैं. वो इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. फिल्म के लिए अक्षय के अपोजिट अभी किसी भी अदाकारा का नाम सामने नहीं आया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi