सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है. लगातार ये फिल्म बेहतरीन आंकड़े दर्ज करती जा रही है. फिल्म को रिलीज हुए महज 4 दिनों का ही वक्त बीता है लेकिन जिस रफ्तार से ये फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखकर इसे रोक पाना किसी भी फिल्म के लिए आसान काम नहीं है क्योंकि रजनीकांत का क्रेज पूरे हिंदुस्तान में देखा जा रहा है.
नंबर 1 पर पहुंची ‘2.0’
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘2.0’ का क्रेज हिंदुस्तान में ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने न केवल भारतीय फिल्मों को धूल चटाई है बल्कि विदेशी भाषाओं में बनी फिल्मों को भी मात दी है और खुद शिखर पर जा बैठी है. ट्रेड एनालिस्ट ने जानकारी देते हुए टॉप 5 बॉक्स ऑफिस फिल्मों के नाम और उनकी कमाई को ट्विटर पर साझा किया है जिसने नॉर्थ अमेरिका की तरफ बेहतरीन कारोबार किया है. इनमें पहले नंबर पर अब रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ 52.5 मिलियन डॉलर के साथ काबिज हो गई है जबकि दूसरे नंबर पर फिल्म ‘फैंटास्टिक बीट्स’ जिसने 40.2 मिलियन डॉलर की कमाई की है. तीसरे नंबर पर है फिल्म ‘राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट’ जिसने 33.7 मिलियन डॉलर की कमाई की. वहीं, चौथे नंबर पर फिल्म ‘द ग्रिन्च’ ने 27.1 मिलियन डॉलर की कमाई की और पांचवे नंबर पर फिल्म ‘वेनम’ ने 13 मिलियन की कमाई की है.
Nov 29th - Dec 2nd International (Outside North America) Top 5 BO:
1. #2Point0 - $52.5 Million2. #FantasticBeasts - $40.2 Million
3. #RalphBreaksTheInternet - $33.7 Million
4. #TheGrinch - $27.1 Million
5. #Venom - $13 Million
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 3, 2018
‘बाहुबली’ से खा गई मात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रजनीकांत और अक्षय की फिल्म ‘2.0’ ने वर्ल्ड लेवल पर अच्छी कमाई कर ली है लेकिन साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ से पीछे छूट गई है. ये फिल्म प्रभास की फिल्म से मात खा गई.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं