अक्षय कुमार के पास इन दिनों फुर्सत बिल्कुल भी नहीं है. वो बॉलीवुड के सबसे बिजी स्टार हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘2.0’ तो बॉक्स ऑफिस पर अब तक धमाल मचा रही है. हाल ही में उनकी अगली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग भी खत्म हुई है लेकिन उनकी फिल्मों की गिनती यहीं खत्म नहीं होती.
‘केसरी’ की शूटिंग में बिजी हैं अक्षय
अक्षय कुमार ने हाल ही में साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग में बिजी थे लेकिन अब वो अपनी अगली फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग में बिजी हैं. दरअसल, इस फिल्म में एक रोमांटिक गाने को शूट किया जाना है. ये गाना पिंक सिटी जयपुर में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया जाएगा. इस फिल्म में परिणीति, अक्षय की पत्नी के किरदार में नजर आने वाली हैं. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में दिखाए जाने वाले रोमांटिक गाने के लिए जयपुर के फिल्म सिटी में भव्य सेट लगाया गया है. सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया है कि, ‘अक्षय फिल्म सिटी में हैलीपैड में शूटिंग कर रहे हैं, जहां शूटिंग पूरी होने से 10 दिन पहले वाई में आग लगने से फिल्म का सेट बर्बाद हो गया था और दोबारा सेट बनाया गया था. एक भव्य रोमांटिक गाना अभी शूटिंग के लिए बाकी है. इसके लिए कई शहरों के नामों पर विचार करने के बाद आखिरकार टीम ने जयपुर को तय किया. ये गाना अगले हफ्ते में 4 दिन के भीतर शूट किया जाएगा, जिसे विजय गांगुली कोरियोग्राफ करेंगे.’
सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है कहानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अक्षय कुमार की ये फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है, जिसमें मुट्ठीभर सैनिकों ने ब्रिटिश राज के दौरान हमलावर सैकड़ों अफगानियों को धूल चटा दी थी. इस युद्ध को आज भी ब्रिटेन में गर्व से याद किया जाता है. इस युद्ध की खास बात ये थी कि इस लड़ाई में 21, 000 अफगानियों का मुकाबला महज 21 सिख सैनिकों ने किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.