live
S M L

Kesari: फिल्म का रोमांटिक पोस्टर किया गया रिलीज, अक्षय-परिणीति की जोड़ी आई नजर

अक्षय और परिणीति की ये फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

Updated On: Mar 14, 2019 06:12 PM IST

Arbind Verma

0
Kesari: फिल्म का रोमांटिक पोस्टर किया गया रिलीज, अक्षय-परिणीति की जोड़ी आई नजर

अक्षय कुमार इन दिनों कई सारी फिल्में एक साथ कर रहे हैं. उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वो हवलदार ईश्वर सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का प्रमोशन भी जोरों-शोरों से चल रहा है. लेकिन इसी बीच फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है.

केसरी का नया पोस्टर आया सामने

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘केसरी’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज में काफी कम दिन ही बचे हैं. और ऐसे में फिल्म के कलाकार इसे प्रमोट करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही. हाल ही में फिल्म का एक और नया पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर को परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेयर किया है. इस पोस्टर में अक्षय और परिणीति रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में ‘केसरी’ लिखा है.

21 मार्च को होगी फिल्म रिलीज

आपको बता दें कि, अक्षय और परिणीति की ये फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ये फिल्म सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है. साल 1897 में ब्रिटिश भारतीय 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लड़ाई करते हुए अपना लोहा लिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi