अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ ने तो घरेलु बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े ही लेकिन अब ये फिल्म चीन में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म को चीन में ‘टॉयलेट हीरो’ के नाम से रिलीज किया गया है. इसके साथ ही अक्षय की ये फिल्म चीन में अब तक दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
चीन में ‘टॉयलेट हीरो’ ने दिखाया कमाल
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ को चीन में ‘टॉयलेट हीरो’ के नाम से रिलीज किया गया था. इसी शुक्रवार को ये फिल्म वहां रिलीज की गई है और रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.94 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म के बिजनेस को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा है कि, ‘कंटेंट ड्रिवेन फिल्म्स ने चीन में धमाका मचाया हुआ है. ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ ने शानदार ओपनिंग की है. चाइना बॉक्स ऑफिस पर दूसरे नंबर पर फिल्म रही है. शुक्रवार को इस फिल्म ने 15.94 करोड़ की कमाई की.’
Market for well-made *content-driven* Indian films continues to bloom in China... #ToiletEkPremKatha - titled #ToiletHero for Chinese audiences - starts off VERY WELL... Debuts at No 2 at China BO... Fri $ 2.36 mn [₹ 15.94 cr] Shows: 56,974 Admits / Footfalls: 496,483#TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 9, 2018
रिलीज के दिन भी तरण ने दी थी जानकारी
इससे पहले भी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि, ‘हर रोज 11,500 स्क्रीन, 56,000 शोज (58, 000 तक शोज जा सकते हैं.)’ आज चीन में ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ रिलीज हो गई है. चीन में फिल्म को ‘हिंदी मीडियम’ और ‘बजरंगी भाईजान’ से ज्यादा बड़ी रिलीज मिली...लोकल ऑडियंस के लिए टाइटल ‘टॉयलेट हीरो’ है.
#Xclusiv: 11,500 screens... 56,000 shows every day [may go up to 58,000 shows]... #ToiletEkPremKatha opens in China today [8 June 2018]... Much larger release than #HindiMedium and #BajrangiBhaijaan in China...Titled #ToiletHero for the local audiences.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.