कॉमेडी किंग कपिल शर्मा लम्बे वक्त के बाद छोटे पर्दे पर धमाकेदार अंदाज में टीवी पर अपने नए कॉमेडी शो के साथ वापसी करने जा रहे हैं. कपिल सोनी टीवी पर नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ लेकर आ रहे हैं. कपिल एक बार फिर से सोनी टीवी पर दर्शकों को अपने कॉमेडी से हंसाते-गुदगुदाते नजर आएंगे. कपिल अब एकदम फिट हैं और वो कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बार एकदम अलग अंदाज में. कपिल के शो का पहला प्रोमो कुछ दिन पहले सामने आया था जिसमें वो अपने बुरे दिनों पर चुटकी लेते हुए नजर आए थे. अब आपको बता दें कि कपिल के इस शो के पहले मेहमान के रुप में अजय देवगन नजर आएंगे. बता दें कि अजय देवगन की नई फिल्म ‘रेड’ आ रही है और इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए वह कपिल के इस शो में पहुंचेंगे. कपिल ने अजय के साथ एक प्रोमो शूट किया है जो हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस प्रोमो में कपिल अजय को फोन करते हैं. लेकिन अजय कपिल को बोलते हैं कि 'आपकी कॉल प्रतीक्षा में है, जिस तरह से आप लोगों को इंतजार करवाते हैं'. लेकिन अगले ही पल में वह इस शो में आने के लिए हामी भर देंगे. इस प्रोमो में कहीं ना कहीं एक बार फिर कपिल ने खुद पर लगे आरोपों का मजाक उड़ाने की कोशिश की है.
अजय हो गए थे गुस्सा
पिछले साल अजय की फिल्म ‘बादशाहो’ रिलीज हुई थी के वक्त अजय पूरी टीम के साथ कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ पर पहुंचे थे. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल ने आखिरी वक्त पर शूटिंग को रद्द कर दिया था. इसके बाद से ये रिपोर्ट्स आई थी कि अजय, कपिल के कपिल के इस बर्ताव से गुस्सा हैं. लेकिन अब लगता हैं कि अजय और कपिल के बीच सब कुछ सुलझा लिया गया है.
प्रोमो में उड़ाया था खुद का मजाक
कपिल, अब तक आए अपने सभी प्रोमोज में खुद की लाचारी का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए हैं. दूसरे टीजर में कपिल नौकरानी से अख़बार मांगते है तो वह कहती है कि, अखबार में नो उधार, ऐसा पेपर वाला बोलके गया है." इसके बाद जब कपिल नौकरानी से चाय मांगते है तो वह कहती है कि, ‘पहले का हिसाब दो, फिर दूध लो ऐसा दूध वाला बोलकर गया है. आखिर में टीवी चालू करने पर उसमें भी बैलेंस ना होने का मैसेज दिखाई देता है. जिसके बाद नौकरानी भी कपिल का साथ छोड़कर जाने लगती है. लेकिन तभी कपिल को सोनी टीवी से कॉल आ जाता है. फिलहाल आप यहां नीचे शो का प्रोमो देखिए जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Laut kar aaraha hai Kapil Sharma Sony Entertainment Television par, kuch alag lekar. Iss baar hasi ke alaava kuch aur bhi hai jo jayega dekar. Kya, kab aur kaise? Jaanne ke liye dekhte rahiye @SonyTV @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/F0I9w6BGnE
— Sony TV (@SonyTV) February 9, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.