live
S M L

Box Office Day 2: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ ने दो दिनों में बटोरे 20 करोड़ से भी ज्यादा

अजय देवगन द्वारा की गई इस ‘रेड’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया है

Updated On: Mar 18, 2018 12:52 PM IST

Akash Jaiswal

0
Box Office Day 2: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ ने दो दिनों में बटोरे 20 करोड़ से भी ज्यादा

अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म ‘रेड’ ने शनिवार को 13.86 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 10.04 की कमाई की थी. अब रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उच्छाल दर्ज की गई. फिल्म ने अब तक कुलमिलाकर 23.90 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की कमाई के आंकड़े देखकर इसके मेकर्स को काफी राहत मिली है.

‘वर्ड ऑफ माउथ’ के जरिए बढ़े ‘रेड’ के दर्शक

आपको बता दें कि फिल्म ‘रेड’ के लिए अजय और इलियाना ने कोई खास प्रमोशनल स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल भी नहीं किया है. बावजूद इसके अब इस फिल्म को देखने के लिए थिएटरों में दर्शकों की भीड़ बढ़ती नजर आ रही है. फिल्म में अजय का वही सिंघम स्टाइल देखने को मिलता है. फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार अजय किसी पुलिस वाले के रूप में नहीं बल्कि इनकम तक ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं.

वीकेंड्स पर हो सकती है और बेहतर कमाई

एक तरफ जहां रिलीज के महज दो दिनों में फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है वहीं अब रविवार के दिन इस फिल्म की कमाई में और भी इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है. इस फिल्म में सौरभ शुक्ला भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi