live
S M L

Face-Off : कपिल से गुस्सा होने पर अजय देवगन ने चुप्पी तोड़ते हुए दिया बड़ा बयान

अजय देवगन ने कपिल के शो में दोबारा आने पर बात करते हुए कहा 'नहीं मालूम शो पर दोबारा जाऊंगा या नहीं'

Updated On: Aug 30, 2017 06:32 PM IST

Rajni Ashish

0
Face-Off : कपिल से गुस्सा होने पर अजय देवगन ने चुप्पी तोड़ते हुए दिया बड़ा बयान

कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा इन दिनों बार-बार अपने शो के शूट कैंसिल होने की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और उनकी फिल्म 'बादशाहो' की टीम का प्रमोशनल एपिसोड भी कपिल ने ऐन वक्त पर कैंसिल कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अजय देवगन इस शूट के कैंसिल होने के वजह से काफी गुस्सा हो गए हैं.

Angry-Ajay-Devgn-in-Himmatwala-Movie

अजय ने तोड़ी चुप्पी

AjayDevgan

कपिल शर्मा से गुस्से होने की खबरों पर अब अजय देवगन ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. अजय से जब कपिल के बिहेवियर से उन्हें दुख पहुंचने और 'द कपिल शर्मा शो' के सेट से उनके गुस्से से चले जाने के बार में सवाल पूछा गया तो अजय का कहना था, ”हमें शो के सेट से इसलिए वापस जाना पड़ा क्योंकि कपिल शर्मा वहां नहीं पहुंचे. मुझे नहीं मालूम की क्या हुआ पर मेरे वहां से गुस्से में वापस आने की खबरें बिल्कुल झूठी हैं.मैंने अभी तक इस सिलसिले में उनसे बात नहीं की हैं. जब मैं उनसे बात करूंगा तो इसकी सही वजह पता चलेगी‘

अजय का बड़ा खुलासा

hqdefault

हालांकि, इसी बीच अजय देवगन ने कपिल शर्मा के शो में वापस जाने पर भी बड़ी बात कह दी है. अजय का कहना है, ”मैं यह नहीं बता सकता कि इस शो पर वापस जाऊंगा या नहीं, क्योंकि कपिल के शो के शूट बार-बार ही कैंसिल हो रहे हैं. मैं कपिल शर्मा से नाराज नहीं हूं और हम दोनों दोस्त हैं. मुझे कपिल से कोई शिकायत नहीं है. हम अगली बार जब कभी भी मिलेंगे प्यार से मिलेंगे'

'बादशाहो' का शूट किया गया था कैंसिल

3287174719

हाल ही में अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘बादशाहो’ का प्रमोशन करने कपिल के शो में पहुंचे थे. काफी देर शूट का इंतजार करने के बाद ‘बादशाहो’ की टीम को पता चला की कपिल शूट करने सेट पर नहीं पहुंचे हैं। जिसके बाद अजय देवगन को अपनी ‘बादशाहो’ की टीम के साथ वापस लौटना पड़ा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi