कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा इन दिनों बार-बार अपने शो के शूट कैंसिल होने की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और उनकी फिल्म 'बादशाहो' की टीम का प्रमोशनल एपिसोड भी कपिल ने ऐन वक्त पर कैंसिल कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अजय देवगन इस शूट के कैंसिल होने के वजह से काफी गुस्सा हो गए हैं.
अजय ने तोड़ी चुप्पी
कपिल शर्मा से गुस्से होने की खबरों पर अब अजय देवगन ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. अजय से जब कपिल के बिहेवियर से उन्हें दुख पहुंचने और 'द कपिल शर्मा शो' के सेट से उनके गुस्से से चले जाने के बार में सवाल पूछा गया तो अजय का कहना था, ”हमें शो के सेट से इसलिए वापस जाना पड़ा क्योंकि कपिल शर्मा वहां नहीं पहुंचे. मुझे नहीं मालूम की क्या हुआ पर मेरे वहां से गुस्से में वापस आने की खबरें बिल्कुल झूठी हैं.मैंने अभी तक इस सिलसिले में उनसे बात नहीं की हैं. जब मैं उनसे बात करूंगा तो इसकी सही वजह पता चलेगी‘
अजय का बड़ा खुलासा
हालांकि, इसी बीच अजय देवगन ने कपिल शर्मा के शो में वापस जाने पर भी बड़ी बात कह दी है. अजय का कहना है, ”मैं यह नहीं बता सकता कि इस शो पर वापस जाऊंगा या नहीं, क्योंकि कपिल के शो के शूट बार-बार ही कैंसिल हो रहे हैं. मैं कपिल शर्मा से नाराज नहीं हूं और हम दोनों दोस्त हैं. मुझे कपिल से कोई शिकायत नहीं है. हम अगली बार जब कभी भी मिलेंगे प्यार से मिलेंगे'
'बादशाहो' का शूट किया गया था कैंसिल
हाल ही में अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘बादशाहो’ का प्रमोशन करने कपिल के शो में पहुंचे थे. काफी देर शूट का इंतजार करने के बाद ‘बादशाहो’ की टीम को पता चला की कपिल शूट करने सेट पर नहीं पहुंचे हैं। जिसके बाद अजय देवगन को अपनी ‘बादशाहो’ की टीम के साथ वापस लौटना पड़ा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.