live
S M L

In Pics: माधुरी, अनिल और अजय ने शुरू की ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग, आमिर ने दिया मुहूर्त क्लैप

फिल्म ‘टोटल धमाल’ के सेट पर इस अंदाज में नजर आए अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित

Updated On: Jan 09, 2018 04:47 PM IST

Akash Jaiswal

0
In Pics: माधुरी, अनिल और अजय ने शुरू की ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग, आमिर ने दिया मुहूर्त क्लैप

90 के दशक की हिट जोड़ी माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर एक बार फिर अजय देवगन के साथ मिलकर बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. लेकिन इस बार इनकी फिल्म में रोमांस और ड्रामा का ही नहीं बल्कि कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिलेगा. ये स्टार्स इंद्र कुमार की आनेवाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

इस फिल्म के लिए इन्होंने मंगलवार से शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के फर्स्ट-डे पर माधुरी ने अपने सोशल मीडिया पर अजय और अनिल के साथ एक फोटो शेयर करके लिखा, “इनमें हर एक के साथ व्यक्तिगत तौर पर काम कर चुकी हूं लेकिन अब हम ‘टोटल धमाल’ के लिए एक साथ आ रहे हैं.”

खास बात ये है कि फिल्म के मुहूर्त शॉट पर आमिर खान ने क्लैप दिया. माधुरी द्वारा शेयर की गई दूसरी फोटो में आमिर हाथ में फिल्म का क्लैप लिए नजर आए. इस फोटो को पोस्ट करके माधुरी ने लिखा, “ऐसा लगा जैसे में 90 के दशक में चली गई हूं जब मुहूर्त शॉट्स अक्सर लिए जाते थे. टोटल धमाल आज लॉन्च किया गया. इंद्र कुमार और उनकी टीम को बधाई. धन्यवाद आमिर खान.”

आपको बता दें कि इस फिल्म में बोमन इरानी और अरशद वारसी ने भी काम किया है. ये फिल्म 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज की जाएगी.

total dhamaal

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi