live
S M L

Twitter joke: रितेश को ऑटो पर घूमता मिला अजय देवगन का कुत्ता, अजय ने ढूंढा पक्षी

अजय देवगन और रितेश देशमुख की टोटल धमाल की जोड़ी इन दिनों एक दूसरे को ट्रोल करते नजर आ रही है

Updated On: Feb 06, 2019 04:17 PM IST

Ankur Tripathi

0
Twitter joke: रितेश को ऑटो पर घूमता मिला अजय देवगन का कुत्ता, अजय ने ढूंढा पक्षी

अजय देवगन और रितेश देशमुख की टोटल धमाल की जोड़ी इन दिनों एक दूसरे को ट्रोल करते नजर आ रही है. जहां ट्विटर यूजर्स इन दोनों की ये जुगलबंदी देख हैरान रह गए हैं. आपको बता दें, इस ट्रोल की शुरुआत अजय देवगन ने की थी. जहां उन्होंने अपनी एक तस्वीर को साझा किया था. जिसमें रितेश देशमुख पीछे खड़े नजर आए थे. इस तस्वीर को साझा करते हुए अजय ने रितेश के लिखा '' पीछे दाढ़ी वाला बाबा कौन है ? ''

जिसके बाद रितेश ने भी एक वीडियो को पोस्ट किया जिसमें एक ऑटो के ऊपर एक कुत्ता खड़ा था और ऑटो चल रही थी. इस वीडियो पर अजय देवगन को टैग करते हुए रितेश देशमुख ने लिखा '' अजय देवगन अभी मैंने आपका कुत्ता देखा '' इस पोस्ट को साझा करते हुए रितेश ने अजय को फिल्म 'फूल और कांटे' में किए गए उनके बाइक स्टंट को याद दिलाया

अजय देवगन ने इसके बाद रितेश देशमुख को रिप्लाई करते हुए लिखा ''जैसे ये पक्षी मेरी तरह है''

आपको बता दें, अजय देवगन और रितेश देशमुख की आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाले हैं. जहां ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

[ यह भी पढ़ें: Reaction: हमशक्ल जूलिया माइकल्स को देख चौंक गई अनुष्का शर्मा, ट्वीट कर दिया ऐसा रिएक्शन ]

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi