live
S M L

WOW: अब किस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं अजय देवगन? जानिए

जब इंद्र कुमार ने अजय देवगन को फिल्म की कहानी सुनाई तो उन्हें खूब हंसी आई जिसके बाद ही उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस करने का भी फैसला ले लिया

Updated On: Dec 31, 2017 08:26 PM IST

Arbind Verma

0
WOW: अब किस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं अजय देवगन? जानिए

अजय देवगन एक्टिंग के अलावा आजकल फिल्म निर्माण में ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं. फिलहाल अजय निर्देशक इंद्र कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल’ कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी अजय देवगन को काफी पसंद आई थी जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी.

लेकिन अब खबर ये भी आ रही है कि अजय देवगन इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, ‘जब इंद्र कुमार ने अजय देवगन को फिल्म की कहानी सुनाई तो उन्हें खूब हंसी आई जिसके बाद ही उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस करने का भी फैसला ले लिया. हालांकि इंद्र कुमार ने अजय देवगन के सामने एक शर्त रखी है कि ‘टोटल धमाल’ में किसी भी तरह का डबल मीनिंग जोक नहीं होगा ताकि पूरा परिवार इस फिल्म को एंजॉय कर सकें.’

इस फिल्म के मेकर्स ये उम्मीद जता रहे हैं कि ‘टोटल धमाल’ का प्री-प्रोडक्शन जनवरी तक खत्म हो जाएगा जिसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी जाएगी. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख और अरशद वारसी जैसे कलाकार भी होंगे. इंद्र कुमार इस फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का क्लाइमेक्स मुंबई में ही शूट किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज हो.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi