आजकल बॉलीवुड के तकरीबन सभी बड़े-छोटे स्टार्स किसी न किसी की बायोपिक कर रहे हैं. अभी हाल ही में ये खबर आई थी कि आमिर खान आध्यात्मिक गुरू ओशो की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. इस खबर के सामने आने के बाद सभी सकते में पड़ गए थे और अब एक और बड़ी खबर बॉलीवुड के ‘सिंघम’ यानि अजय देवगन से जुड़ी हुई सामने आ रही है. वो एक ऐसे इंसान की बायोपिक करने वाले हैं जिसके बारे में जानकर लोगों के पसीने छूट जाएंगे.
‘चाणक्य’ की भूमिका में नजर आएंगे अजय
कुछ देर पहले ही अजय देवगन ने खुद सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि वो अपनी नई फिल्म में ‘चाणक्य’ की भूमिका अदा करने वाले हैं. ‘चाणक्य’ का भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है. आपको शायद ये बात पता होगी कि ‘चाणक्य’ ने चंद्रगुप्त मौर्य को भारत का सम्राट बनाने के लिए खूब मेहनत की थी. साथ ही उन्होंने प्रजा का मार्गदर्शन करने के लिए नीतिशास्त्र की भी रचना की थी, जो बाद में चाणक्य नीति के नाम से जानी गई.
Looking forward to playing #Chanakya, a film about one of the greatest thinkers in Indian History, directed by @neerajpofficial.@RelianceEnt @FFW_Official @PlanC_Studios @ShitalBhatiaFFW
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 11, 2018
नीरज पांडे करेंगे फिल्म का निर्देशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अजय देवगन की इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे करेंगे. इससे पहले नीरज पांडे ने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है. जिनमें ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’ और ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ खास हैं. हालांकि, अजय की इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
Reliance Entertainment & @FFW_Official ‘s @PlanC_Studios to produce #Chanakya starring @ajaydevgn directed by @neerajpofficial. Based on the life and times of the greatest political strategist,economist and royal advisor@ShitalBhatiaFFW
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) July 11, 2018
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.