अजय देवगन के बारे में लोग अच्छी तरह जानते हैं कि वो बयानबाजी या किसी तरह की ऐसी सोशल मीडिया वाली गतिविधियों में नहीं रहते जिससे कि उन्हें कोई परेशानी झेलनी पड़े. वो बस अपने काम पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देते हैं. लेकिन अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ऐसा कर दिया है जो सुर्खियों में बना हुआ है.
अजय ने किया काजोल का नंबर शेयर
अब ये भला कोई नहीं कर सकता कि अपनी पत्नी का नंबर ही सार्वजनिक कर दे लेकिन अजय देवगन ने ऐसा ही अपने ट्विटर अकाउंट पर कर दिया है. तकरीबन शाम के 6 बजे अजय ने नंबर शेयर किया था. अजय ने नंबर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘काजोल देश में नहीं हैं. उनसे इस व्हाट्सएप नंबर पर कॉर्डिनेट करें.’ हालांकि, अजय देवगन ने दूसरे ट्वीट में इसकी वजह भी बता दी. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, ‘फिल्म के सेट पर ये सब चलता रहता है.’
Kajol not in country.. co-ordinate with her on WhatsApp 9820123300.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 24, 2018
अजय ने काजोल से किया था लव मैरेज
आपको बता दें कि, अजय देवगन बड़े ही छुपे रुस्तम इंसान हैं. फिल्मी करियर में तो उनकी अदाकारी का कोई सानी नहीं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी कम इंटरेस्टिंग नहीं है. पहली मुलाकात में अजय देवगन ने काजोल को नापसंद कर दिया था लेकिन बाद में अजय ने ही 24 फरवरी 1999 में उनसे लव मैरेज की. दोनों के दो बच्चे न्यासा और युग हैं.
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने बयान जारी कर कहा कि वो अपनी तस्वीर या पार्टी के निशान का किसी को भी प्रचार के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे
पुलिस ने करोल बाग स्थित अर्पित होटल में आग लगने की घटना के लिए जिम्मेदार मालिक राकेश गोयल को कतर से भारत लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया
साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री मैरी शीला जेबरानी साउथ में याशिका के नाम से मशहूर थीं
Pulwama Attack शनिवार को खेला गया मुकाबला चैनल पर लाइव नहीं दिखाया गया
बिना इंजन दौड़ने वाली इस हाई स्पीड ट्रेन की अगले दो सप्ताह के लिए सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं