live
S M L

Total Dhamaal: फिल्म की सीरीज से साफ हुआ संजय दत्त का पत्ता, अजय देवगन ने किया रिप्लेस

बॉलीवुड में कई सारी बेहतरीन फिल्में दे चुके डायरेक्टर इंद्र कुमार बहुत जल्द ही अपने बिग बजट प्रोजेक्ट ‘टोटल धमाल’ के साथ लौट रहे हैं

Updated On: Jan 16, 2019 08:42 PM IST

Arbind Verma

0
Total Dhamaal: फिल्म की सीरीज से साफ हुआ संजय दत्त का पत्ता, अजय देवगन ने किया रिप्लेस

बॉलीवुड में कई सारी बेहतरीन फिल्में दे चुके डायरेक्टर इंद्र कुमार बहुत जल्द ही अपने बिग बजट प्रोजेक्ट ‘टोटल धमाल’ के साथ लौट रहे हैं. इस फिल्म में कई दिग्गज सितारे एक बार फिर से नजर आने वाले हैं. लेकिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इस फिल्म में अजय देवगन एकदम अलग लुक में नजर आएंगे.

अजय के फैंस हो जाएंगे बेहद खुश

डायरेक्टर इंद्र कुमार की आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म में अजय देवगन एक अनोखे अंदाज में नजर आने वाले हैं. मुंबई मिरर को दिए अपने ताजा इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने बताया है कि, ‘अजय देवगन के फैंस के लिए ‘टोटल धमाल’ एक सरप्राइज होगी. फिल्म के दौरान अजय के फैंस काफी एंजॉय करने वाले हैं. अजय देवगन जैसा एक टैलेंटेड एक्टर लगातार अलग-अलग तरह का काम दर्शकों के सामने पेश कर रहा है, जो कि बड़ी बात है. अजय को इंडस्ट्री में तकरीबन 30 साल हो गए हैं और आज भी वो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.’

अजय के सपोर्ट के बिना नहीं बनती फिल्म

इंद्र कुमार से जब पूछा गया कि क्या अजय देवगन इस सीरीज की आने वाली फिल्मों में भी दिखाई देंगे? तो उन्होंने कहा कि, ‘अजय देवगन के सपोर्ट के बिना ‘टोटल धमाल’ नहीं बनती. अजय न केवल इस फिल्म की क्रिएटिव टीम से जुड़े रहे हैं, बल्कि उन्होंने फाइनेंशियली भी इसे काफी सपोर्ट किया है. वो इस फ्रेंचाइजी की आने वाली फिल्मों के पार्ट होंगे, इसमें कोई शक ही नहीं है.’ इंद्र कुमार की इन बातों से ये तो साफ हो चुका है कि अब इस सीरीज से संजय दत्त का पत्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi