live
S M L

अजय देवगन ने सैफ अली खान की जमकर तारीफ की, कहा-उनके जैसा कोई नहीं

अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘टोटल धमाल’ के प्रमोशन में भी बिजी चल रहे हैं

Updated On: Feb 20, 2019 12:06 PM IST

Arbind Verma

0
अजय देवगन ने सैफ अली खान की जमकर तारीफ की, कहा-उनके जैसा कोई नहीं

अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘टोटल धमाल’ के प्रमोशन में भी बिजी चल रहे हैं. साथ ही वो फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वारियर’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म ‘टोटल धमाल’ के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दे रहे हैं. सैफ अली खान के किरदार के बारे में अजय ने कई सारी बातें की हैं.

सैफ की अजय ने की तारीफ

अजय देवगन ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘तानाजी’ में जिस किरदार में सैफ अली खान नजर आने वाले हैं, उसके लिए वो पूरी तरह से परफेक्ट हैं. ये फिल्म स्क्रिप्टिंग के स्तर से ही खास फिल्म है और इसीलिए फिल्म में दमदार एक्टर्स की मांग करती है. हमें सैफ की तरह ही किसी की तलाश थी और उनके किरदार के लिए उनसे बेहतर कोई और हो ही नहीं सकता था. बता दें कि, सैफ इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. अजय देवगन की ये फिल्म उनकी 100वीं फिल्म है. अजय ने कहा कि, ‘ये एक बिग बजट फिल्म है और इसीलिए ये अलग है क्योंकि ये एक खास तरह की तैयारी और ड्रामा मांगती है. ये मेरी महत्वाकांक्षी फिल्म है और इसीलिए पूरा करने में काफी मुश्किल भी है.’

ओम राउत कर रहे हैं डायरेक्ट

बता दें कि, इस फिल्म में अजय और सैफ के अलावा काजोल और जगापति बाबू भी अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi