live
S M L

Postponed: तो क्या 9 फरवरी को नहीं रिलीज होगी ‘अय्यारी’?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को 9 फरवरी को रिलीज करने की स्थिति में नहीं हैं

Updated On: Feb 05, 2018 05:10 PM IST

Akash Jaiswal

0
Postponed: तो क्या 9 फरवरी को नहीं रिलीज होगी ‘अय्यारी’?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'अय्यारी’ को लेकर एक ताजा अपडेट सुनने को मिली है. अभी कुछ ही समय पहले बताया जा रहा था कि इस फिल्म को लेकर रक्षा मंत्रालय ने आपत्ति जताई थी और फिल्म में बदलाव करने का सुझाव दिया था. अब कहा जा रहा है कि इसी के चलते इस शुक्रवार को ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी.

दर्शकों को करना होगा थोड़ा और इंतजार

मिड-डे की एक रिपोर्ट में बताया गया कि क्योंकि ये फिल्म आर्मी ऑफिसर्स पर आधारित है इसके लिए फिल्म के मेकर्स ने रक्षा मंत्रालय के लिए दिल्ली में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. इस स्क्रीनिंग पर रक्षा मंत्रालय के सदस्यों के साथ ही सेंसर बोर्ड और रिवाइजिंग कमिटी के भी मेंबर्स मौजूद थे. फिल्म देखने के बाद मंत्रालय के सदस्यों ने इसमें 5 कट्स की सलाह दी.

Omg: ‘अय्यारी’ के कुछ सीन्स पर रक्षा मंत्रालय ने जताई आपत्ति, कहा ‘सीन हटाया जाए’

एडिटिंग टेबल पर लौटे मेकर्स

अब रक्षा मंत्रालय द्वारा मिली इस प्रतिक्रिया के कारण फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे और उनकी टीम का काम बढ़ गया है. एक बार फिर से फिल्म को एडिट करना होगा जिसके बाद ही इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो पाएगा. इसलिए अब ये फिल्म 9 की जगह 16 फरवरी को रिलीज हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया कि फिल्म के सह-निर्माता जयंतीलाल गडा ने इस बात को स्वीकार किया कि इस फिल्म को 9 फरवरी को रिलीज करना बेहद मुश्किल है.

‘पैडमैन’ को मिली सोलो रिलीज

अय्यारी’ 9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ के साथ क्लैश होने वाली थी. लेकिन अब इस फिल्म के रिलीज में इस तरह का अड़चन सामने आने के बाद देखा जा रहा है कि 9 फरवरी को ‘पैडमैन’ को सोलो रिलीज मिल पाएगी.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi